सीआईएई में हुई किसान संगोष्ठी
भोपाल। किसानों की आय दुगनी करने में कृषि यंत्रीकरण की भूमिका पर भाकृअनुप-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा अपने 43वॉ स्थापना दिवस पर एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी 2018 का आयोजन गत दिनों कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर किया गया। इस मेले में भोपाल, रायसेन, सीहोर एवं होशंगाबाद जिले से लगभग 1800 कृषकों ने भाग लिया। संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षाविद् एवं वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. के.के. सिंह ने कृषकों से कृषि समस्याओं जैसे मजदूरों की कमी, समय पर बुवाई एवं गहाई से निपटने के लिये कृषि यंत्रों के उपयोग पर जोर दिया। उन्होनें कृषकों से आधुनिक तकनीकी अपनाकर कृषि आय बढ़ाने की अपील की। कृषि में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण में रोजगार के वृहत अवसर हैं। इस अवसर पर श्री अभय मलैया, अध्यक्ष कृषि उपकरण निर्माता संघ ने उत्तम गुणवत्ता वाले यंत्रों के निर्माण का भरोसा दिलाया। श्री राजीव चौधरी उप संचालक, कृषि अभियांत्रिकी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।