ह्युंडई मोटर्स – कृषक जगत ने किसान संगोष्ठी आयोजित की
भोपाल। स्थानीय कृषि उपज मंडी करोंद में ह्युंडई मोटर्स इंडिया लि. के स्थानीय डीलर (सी.आई. ह्युंडई भोपाल डीलर) एवं कृषक जगत ने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. कौशल पूर्व संचालक कृषि ने कृषकों को सम्बोधित कर कृषि में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कैसे करें बताया। डॉ. कौशल ने गिरते भू- जल स्तर, कम होती जमीन लागत में वृद्धि जैसी कृषि समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही। कृषकों से अपील की गई कि रसायनिक खेती के साथ जैविक खेती पर भी ध्यान देना जरूरी है।
डॉ. कौशल ने केंचुआ खाद से सभी पोषक तत्वों की पूर्ति जमीन में होने की बात कही, जैविक खेती से खाद, भू-नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट आदि विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। संभागीय कृषि यंत्री श्री शरद कुमार नारतवरे ने आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग, कस्टम हायरिंग सेंटर पर विभाग की अनुदान योजना की जानकारी दी। कृषि उपज मंडी सचिव भोपाल श्री विनय प्रकाश पटैरिया ने राष्ट्रीय कृषि बाजार, इन्टरनेट के माध्यम से मंडियों में उपज के दाम एवं विक्रय की जानकारी दी। ह्युंडई मोटर्स के श्री जावेद ने किसानों को गाडिय़ों के बारे में जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ म.प्र. के संयोजक श्री विकास बोन्द्रिया, मंडी उप सचिव श्री उमेश बसेडिय़ा, कृषक जगत एजुकेशन सोसायटी के श्री विशाल गंगराड़े सहित क्षेत्र के 300 कृषक उपस्थित थे।संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों की समस्याओं का समाधन किया गया।