Uncategorized

दलहनी और तिलहनी फसलों के बीज मिनीकिट फ्री में बांट रही यूपी की सरकार

27 सितम्बर 2025, भोपाल: दलहनी और तिलहनी फसलों के बीज मिनीकिट फ्री में बांट रही यूपी की सरकार – यूपी की योगी सरकार किसानों के लिए कितनी चिंता करती है इसका उदाहरण एक बार फिर सामने आया है. यह उदाहरण है फ्री में बीज  मिनीकिट बांटने का.

प्रदेश सरकार किसानों को दलहनी और तिलहनी फसलों के बीज मिनीकिट फ्री में बांट रही है. अब इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने किसानों को अलसी के बीज मिनीकिट फ्री देने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के पीछे किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देना और खाद्य तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करना है. बता दें कि, किसानों को ये बीज मिनीकिट ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग, प्रदेश के किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देते हुए अलसी (Flax Seeds) फसल के 2 किलोग्राम मात्रा के बीज मिनीकिट फ्री में दे रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी बल्कि प्रदेश में तिलहन फसल के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि, सरकार की इस योजना के तहत चुने गए एक किसान को एक ही बीज मिनीकिट दी जाएगी. सरकार की इस पहल से खाद्य तेल के आयात (Import) पर निर्भरता भी कम होगी. उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, अलसी की बीज मिनीकिट के लिए लाभार्थी किसानों का चुनाव ऑनलाइन किया जाएगा. विभाग की तरफ से बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के पीछे का कारण प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखना है ताकि बीज मिनीकिट बांटने में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. योजना के तहत चुने गए किसानों को POS मशीन के माध्यम से कृषि बीज भंडारों से बीज मिनीकिट बांटी जाएगी. बता दें कि, तय किए गए लक्ष्य से ज्यादा आवेदन मिलने पर कृषि विभाग किसानों का चुनाव ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से करेगा.

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement