समस्या- मैंने मूंग बोई थी किन्तु रोगग्रस्त होने के कारण उसकी जगह छोटी प्याज बोना चाहता हूं, कृपया जानकारी दें।
चन्द्रप्रकाश पालीवाल, नीमच
समाधान- पालीवालजी प्याज का बीज नेशनल हॉर्टीकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट फाउण्डेशन सांवेर रोड, इन्दौर में उपलब्ध होगा जिसमें एग्री लाइट रेड रु. 1200/- प्रति मि.ग्रा. एवं एग्री डार्क रेड रु. 1500/- प्रति किलोग्राम आगामी 10 दिवस तक उपलब्ध होगा। संस्थान का फोन नं. 07321-226600 पर सम्पर्क कर सकते हैं।