Uncategorized

समस्या- मैंने रबी फसल काटने के बाद मूंग, उड़द लगाया है। देखभाल स्वरूप क्या करें कृपया बतायें।

– करणसिंह तोमर, भिण्ड
समाधान- आपने रबी के बाद जायद में मूंग, उड़द की खेती की है। आप निम्न कार्य करते रहें और अच्छा उत्पादन प्राप्त करें।
द्य ग्रीष्मकाल में तापमान बढ़ता रहता है। इस कारण खेत में पानी की कमी आने लगती है। 10-15 दिनों के अंतर से सिंचाई करते रहें।
द्य ध्यान रहे सिंचाई करने के पहले खेत से खरपतवार निकाल लें ताकि जल एवं पोषक तत्वों के बढ़वार से निजात पा सकें।
द्य आमतौर पर पीला मोजेक बहुत आता है और हानि पहुंचाता है। पीले मोजेक वाइरस को सफेद मक्खी स्थानान्तरित करती रहती है। इस वजह से सफेद मक्खी की सक्रियता पर ध्यान दें और इसको देखते ही रोगर 1 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
द्य पत्तियों पर भभूतिया रोग भी आता है इससे निदान के लिये सल्फेक्स 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement