Uncategorized

महाराष्ट्र के जालना जिले में हुई भारी ओला वृष्टि

महाराष्ट्र के जालना जिले में आज सुबह हुई भारी ओला वृष्टि ।तेज हवा और बारिश ने आसपास के क्षेत्रों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है । कटाई के लिए तैयार खेतों में खड़ी फसलों पर बेमौसम बारिश की ऐसी मार पड़ी की किसान के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खिंच गईं। फसलें बर्बाद होने से दुुखी किसानों का कहना हैं कि बेमौसमी वर्षा व तेज हवाओं ने उसकी फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों को उम्मीद थी कि  फसल पकने के बाद वह उसे मंडी में बेच कर साहूकार के कर्ज से कुछ हद तक मुक्त हो पाएगा लेकिन इस बेमौसमी वर्षा से उसे अपने सपने टूटते हुए नजर आ रहे हैं कटाई के लिए तैयार खेतों में खड़ी फसलों पर बेमौसम बारिश की ऐसी मार पड़ी की किसान के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खिंच गईं।

मध्य प्रदेश के किसान रहे सावधान  बेतुल , छिंदवाडा, सिवनी, रायसेन जिले मैं वर्षा के साथ ओले गिर सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

Advertisements
Advertisement5
Advertisement