Uncategorized

भावान्तर भुगतान योजना – दिसम्बर में किसानों को 775 करोड़ मिलेगा

सभी अधिसूचित फसलों के मॉडल रेट बढ़े

भोपाल। म.प्र. में चलाई जा रही भावान्तर भुगतान योजना में दिसम्बर में बेची गई अधिसूचित फसलों के मॉडल रेट तय कर दिए गए हैं। सोयाबीन के रेट में लगभग 200 रु. प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को लाभ होने की संभावना है। नवम्बर माह के लिये 2640 रु. क्विंटल सोयाबीन का मॉडल रेट तय किया गया था। 1 से 31 दिसम्बर की अवधि में लगभग 6 लाख किसानों को 775 करोड़ रुपये का भुगतान करने का अनुमान लगाया गया है। दिसम्बर के लिये सभी फसलों के मॉडल रेट में वृद्धि की गई है। घोषित दरों के अनुसार रुपये सोयाबीन 2830 प्रति क्विंटल, उड़द रुपये 3300 प्रति क्विंटल, मक्का रुपये 1130 प्रति क्विंटल, मूंग रु. 4530 और मूंगफली रुपये 3610 प्रति क्विंटल औसत मॉडल दर है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें इस अवधि में न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक रहने के कारण इन दोनों कृषि उपज पर 1 से 31 दिसम्बर की अवधि में भावांतर राशि देय नहीं होगी।
एक से 31 दिसम्बर 17 की अवधि में अधिसूचित मंडी प्रांगण में अधिसूचित फसलों को विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को योजना के प्रावधान अनुसार गणना कर देय राशि की जानकारी उनके मोबाईल पर एसएमएस से भेजने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। किसानों के बैंक खातों में राशि भेजने के पूर्व जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि भावांतर भुगतान योजना में एक से 31 दिसम्बर की अवधि में अपनी फसलों का विक्रय करने वाले पंजीकृत 6 लाख किसानों को करीब 775 करोड़ रुपये की भावांतर राशि के भुगतान का आकलन है। इसके पहले 16 अक्टूबर से 30 नवम्बर की अवधि में योजना में पंजीकृत 7 लाख किसानों को उनके द्वारा अधिसूचित मंडियों में अधिसूचित फसलों के विक्रय पर 904 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है।

 फसलवार न्यूनतम समर्थन मूल्य, 16 से 31 अक्टूबर की मॉडल दर, 01 से 30 नवम्बर की मॉडल दर एवं 01 से 31 दिसम्बर की मॉडल दर (रु. प्रति क्विंटल)   
  16 से 31 अक्टूबर 2017  01 से 30 नवम्बर 2017  01 से 31 दिसंबर 2017 
फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मॉडल विक्रय दर अधिकतम देय भावांतर राशि मॉडल विक्रय दर अधिकतम देय भावांतर राशि मॉडल विक्रय दर अधिकतम देय भावांतर राशि
मक्का 1425 1190 235 1110 315 1310 295
सोयाबीन 3050 2580 470 2640 410 2830 220
मूंग 5575 4120 1455 4120 1455 4530 1045
उड़द 5400 3000 2400 3070 2330 3300 2100
मूंगफली 4450 3720 730 3570 880 3610 840
 * तिल, रामतिल का मॉडल दर रूस्क्क से ऊपर है।     

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *