Uncategorized

कृषि यंत्र हैण्ड डिबलर 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध

बुरहानपुर। किसान भाईयों को उन्नत कृषि यंत्र हैण्ड डिबलर 90 प्रतिशत अनुदान या राशि 190/-रूपये अनुदान पर आगामी 4 फरवरी को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले में वितरित किये जायेंगे। उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जो किसान भाई हैण्ड डिबलर यंत्र लेना चाहते है। वह अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम उक्त यंत्र लेने हेतु प्रस्तावित कर सकते हैं। यंत्र कपास तथा मक्का बोने के साथ-साथ खाद देने का भी कार्य करता है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement