क्या सरसों व अन्य तिलहनी फसलों में गंधक का उपयोग आवश्यक है।
समाधान – गंधक पौधों के लिये नत्रजन, स्फुर व पोटाश के बाद चौथा सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।
- गंधक बीजों में तेल की मात्रा बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिये सरसों सहित सभी तिलहनी फसलों में इसका उपयोग आवश्यक है। यदि आपकी भूमि में गंधक की मात्रा कम है तो आप इसे उर्वरक के रूप में दे।
- यदि आप स्फुर की आपूर्ति सुपर फास्फेट द्वारा कर रहे हैं तो आप 12 प्रतिशत गंधक इस से प्राप्त कर लेंगे। नत्रजन के लिये अमोनियम सल्फेट का उपयोग करने पर 24 प्रतिशत गंधक भी मिल जाता है जो पानी में अति घुलनशील रहता है।
- गंधक पौधों में अमीनो एसिड प्रोटीन बनाने के लिये भी आवश्यक है। साथ में पौधों के हरे पदार्थ क्लोरोफिल के निर्माण के लिये भी यह आवश्यक तत्व है। यदि आपके खेत में गंधक की कमी है तो पौधा नत्रजन का अवशोषण भी नहीं कर पाता है।
-रामसेवक, शिवपुरी