– वराद सिंह नागर, सारंगपुर
समाधान- गेहूं की फसल खासकर सिंचित अवस्था में सोयाबीन काट कर ही लगाई जाती है और सोयाबीन 50-55 लाख हेक्टर में लगी थी। सभी जगह पीलापन नहीं आ रहा है। आंशिक जगह पीलापन पत्तों पर भूमि में जिंक की कमी का लक्षण हो सकता है। इसके लिए आप खड़ी फसल पर 500 ग्राम जिन्क सल्फेट के साथ 250 ग्राम बुझा हुआ चूना 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें, लाभ होगा। यूरिया की टाप ड्रेसिंग प्रति एकड़ कितनी की जाये, इसके बारे में आपने सूचित नहीं किया। आपका गेहूं असिंचित, अर्धसिंचित अथवा पूर्व सिंचित है, क्योंकि स्थिति के अनुसार यूरिया की दर भी कम अधिक होती है। आपकी सहुलियत के लिए असिंचित अवस्था में 30-35 किलो प्रति एकड़ की टाप ड्रेसिंग यदि बुआई के समय नहीं डाला गया हो तो, अर्धसिंचित में 40-50 किलो और सिंचित अवस्था में 50 से 60 किलो यूरिया प्रति एकड़ आधा बुआई के समय और शेष को दो भागों में बाटकर क्रमश: पहली तथा दूसरी सिंचाई के बाद और खरपतवार निकालने के बाद दिया जाये।
Advertisements
- टमाटर का रस
- समस्या- गेहूं की जाति 8498 लगाना चाहता हूं क्या बुआई की जा सकती है, कितना खाद, कितना पानी दिया जाये।