Uncategorized

बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि से रबी फसलें प्रभावित

Share

केन्द्र एवं राज्य सरकारें हरकत में आयीं
(विशेष प्रतिनिधि)
नई दिल्ली/भोपाल। देश के उत्तर एवं मध्य क्षेत्र में गत सप्ताह हुई बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है। अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से केंद्र सरकार सहित पंजाब, हरियाणा, म.प्र., उ.प्र., गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों की सरकारें भी हरकत में आ गई हैं। पंजाब, हरियाणा में लगभग 20 फीसदी गेहूं फसल खेतों में आड़ी हो गई है। किसानों के लिये राहत की बात सिर्फ इतनी है कि तेज बारिश सभी क्षेत्रों में नहीं हुई, तथा ओले भी कुछ क्षेत्रों में ही गिरे। तूफान और ओले की वजह से उत्तरप्रदेश के पूर्वी इलाकों में रबी की खड़ी फसलों, खासकर गेहूं पर बुरा असर पड़ा है। पश्चिमी और मध्य उ.प्र. में चना, मटर, सरसों, गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं। साथ ही आम, आलू जैसी बागवानी फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है। महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों में बारिश से राज्य में आम और अंगूर की फसल पर असर पड़ा है। साथ ही गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई है। ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र के नागपुर, वर्धा, अकोला, यवतमाल, अमरावती जिलों में हुआ है। गुजरात में पिछले सप्ताह हुई बारिश से कच्चे आम गिर गए हैं। जूनागढ़ कृषि वि.वि. के कुलपति एआर पाठक ने कहा, आम की फसल के लिए बारिश अच्छी नहीं है। फल अभी बढ़ रहे हैं और तेज हवाओं की वजह से कच्चे आम पेड़ से गिर गए हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *