खंडवा कृषि महाविद्यालय द्वारा तैयार – जैविक उत्पाद किट का लोकार्पण
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एस.के. राव ने कृषि महाविद्यालय खंडवा द्वारा तैयार जैविक उत्पाद किट को लोकार्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि खंडवा कृषि महाविद्यालय में पिछले पांच साल से जैविक कृषि की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। यहां हल्दी, अरहर, गेहूं, कपास, सेंजना की फली आदि की जैविक खेती की जा रही है। इस खेती से महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने जैविक कृषि उत्पाद किट तैयार कराए हैं जिनका सार्वजनिक प्रदर्शन किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए किया जाएगा। खंडवा कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी.पी. शास्त्री ने कुलपति प्रो. राव व अन्य अधिकारियों को किट भेंट करते हुए बताया कि इसमें गेहूं, दलिया, तुअर दाल एवं बाटी आटा के पैकेट्स सैम्पल बतौर रखे गए हैं। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान सेवायें डॉ. व्ही.एस. बघेल, निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. आर.एन.एस. बनाफर, संचालक शिक्षण डॉ. आर.एल. राजपूत, निदेशक प्रक्षेत्र डॉ. जे.पी. दीक्षित, कुलसचिव डी. एल. कोरी आदि अधिकारीगण मौजूद थे। कृषि महाविद्यालय, खंडवा के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. श्रीवास्तव और डॉ. के.सी. जैन ने बताया कि खंडवा में इस प्रकार की जैविक खेती के प्रयोगों से यह स्पष्ट हो रहा है कि किसान इससे अपनी फसल की लागत घटाकर दूसरी ओर जैविक उत्पादन होने के आधार पर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।