Uncategorized

गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन शुरू

भोपाल। राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये व्यापक तैयारियां पूरी हो गयी हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये इस वर्ष भी किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन का यह कार्य समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये बनाये गये केंद्रों पर गत 14 जनवरी से एक साथ शुरू हो गया है जो कि आगामी 14 फरवरी तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 में गेहूं खरीदी के लिये भोपाल जिले में जो 15 नए केंद्र बनाए गए हैं उनमें सेवा सहकारी केन्द्र रातीबढ़, धतूरिया, भैंसाखेड़ी, तूमड़ा, भैंसाखेड़ी क्रमांक-2, किसान विपणन सहकारी समिति करौंद, बैरसिया क्रमांक एक व दो एवं भैंसाखेड़ी, वृहताकार सहकारी समिति कजलास-फंदा, मुगालिया छाप, कोडिया, टीलाखेड़ी, तरावली शामिल हैं।

Advertisements