मध्यप्रदेश में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा, इंदौर की फर्स्ट बटालियन का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर
14 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा, इंदौर की फर्स्ट बटालियन का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित शस्त्र-पूजन कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए देवी अहिल्याबाई के नाम से एक स्किल प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही, इंदौर की फर्स्ट बटालियन का नाम भी देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने सुशासन और नारी सशक्तिकरण का अद्वितीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने शस्त्र और शास्त्र दोनों को संतुलित करते हुए समाज में बदलाव की दिशा में काम किया। इसी प्रेरणा से प्रदेशभर में शस्त्र-पूजन के कार्यक्रम विजयादशमी के अवसर पर व्यापक जन-सहभागिता के साथ मनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहला मौका है जब विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशभर में पुलिस द्वारा शस्त्र-पूजन कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर आयोजित किए गए हैं। इस कार्यक्रम को देवी अहिल्याबाई के 300वें जन्म जयंती वर्ष को समर्पित किया गया है।
नई स्किल डेवलपमेंट योजना की घोषणा
डॉ. यादव ने युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम से एक नए स्किल प्रोग्राम की भी घोषणा की। इस प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार से जोड़ना होगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
अहिल्याबाई के योगदान को किया याद
मुख्यमंत्री ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के देश के धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण और सुशासन के लिए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई ने देशभर में धार्मिक स्थलों का निर्माण कराया और उनके सुशासन मॉडल से प्रेरणा लेकर राज्य में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
शस्त्र-पूजन और वाहनों का पूजन
इस अवसर पर परंपरागत और आधुनिक शस्त्रों जैसे तलवार, भाला और AK-47 का विधिवत पूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने अश्व और वाहनों का भी पूजन किया। उन्हें कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी शामिल थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं और बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण ने इस वर्ष के उत्सव को और खास बना दिया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: