मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी
11 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के उज्जैन , ग्वालियर , रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में ; इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – पथरिया 102.0, खजुराहो-एयर पोर्ट 85.2, गौहरगंज 82.6, बटियागढ़ 73.0, रहली 63.3, बड़ा मलहरा 62.0, बुधनी 60.0, सागर 59.0, मझगांव 51.0, इछावर 50.0,गढ़ाकोटा 49.4, खंडवा 49.0, दमोह 36.0, नरसिंहपुर 36.0, बांदा 35.0, कट्ठी वाड़ा 33.0, देवरी- सागर 30.1, कटनी 30.0, सेंधवा 27.0, बड़वानी 25.0, बड़वाह 25.0, पन्ना 25.0, गंजबासौदा 25.0, टोंकखुर्द 24.0, जैसीनगर 23.2, हट्टा 23.0, उमरिया 22.6, परासिया 22.1, कुरई 22.0, अमानगंज 19.4, नसरुल्लागंज 19.0, मैहर 18.3, शाहनगर 18.2, बीरसिंहपुर 17.1, बिलहरी 17.0, गुन्नौर 17.0, जवा 16.0, बिलासपुर 15.4, पांढुर्ना 14.3, गैरतगंज 13.2, अरेरा हिल्स 12.6, मानपुर 12.5, लखनादौन 12.4, गोरमी 12.0, सिमरिया 12.0, सिंहावल 12.0, देवेंद्र नगर 11.0, बरघाट 10.3, बक्स्वाहा 10.0, बजाग 10.0,मालथौन 10.0, मोहनगढ़ 10.0, देपालपुर 9.8, नि वाली 9.0, पिपरिया 9.0, केवलारी 9.0, तेन्दु खेड़ा- दमोह 8.4, तिरोड़ी 8.2, रहटगढ़ 8.2, सौसर 8.0, खुरई 8.0, आष्टा 8.0, करेरा 7.4, सि लवानी 7.2, गुलाना7.0, विजयपुर 7.0, उज्जैन 7.0, खैरलांजी 6.4, बैरसिया 6.1, पाटी 6.0, राजनगर 6.0, भगवानपुरा 6.0, केसली 6.0, रहटी 6.0, नरवर 6.0,रामपुर बघेलान 5.8, करकेली 5.8, पचमढ़ी 5.4, श्योपुर 5.4,परसवाड़ा 5.3, मोहगांव 5.3, उदयनगर 5.0, सबलगढ़ 5.0, पवई 5.0, बरेली 5.0, छपारा 5.0, बड़ागांव धसान 5.0, महिदपुर 5.0, बदनावर 4.8, पाटन 4.1, रीठी 4.0, मुरैना 4.0, नटेरन 4.0, बिरसा 3.8,गौतमपुरा 3.7, वारा सिवनी 3.2, निवास 3.2, हरदा 3.1, छतरपुर 3.0, बकाल 3.0, सोहागपुर- नर्मदापुरम 3.0, नि वाड़ी 3.0, जीरापुर 3.0, सीहोर 3.0, पि छोर 3.0, पोहरी 3.0, बैराड़ 3.0, पठारी 3.0, सीधी 2.6, कुरवाई 2.6, बेगमगंज 2.5, नर्मदापुरम 2.1, जैसो 2.1, चाचरिया पाटी 2.0, चिचोली 2.0, नेपानगर 2.0, सेंवढ़ा 2.0, सतवास 2.0, तिरला 2.0, दही 2.0, सांवेर 2.0, ढीमरखेड़ा 2.0, बिछिया 2.0, तेन्दुखेड़ा- नरसिंहपुर 2.0, सारंगपुर 2.0, बीना 2.0, जावर 2.0, सुल्तानपुर 1.3, पानसेमल 1.2, वरला 1.2,नरसिंहगढ़ 1.2, लहार 1.0, कन्नौद 1.0, राणापुर 1.0, बाड़ी 1.0, घंसौर 1.0, पलेरा 1.0,विदिशा 1.0 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। दमोह, छतरपुर और रायसेन जिले में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 11 अगस्त तक मध्यप्रदेश में दीर्घावधि औसत से 29 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 36 % अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 23 % अधिक वर्षा हुई है।
मौसमी परिस्थितियां – वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर , लखनऊ, गोरखपुर, दरभंगा,जलपाईगुड़ी से होते हुए पूर्व – उत्तर – पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक विस्तृत है। ऊपरी हवा के दो चक्रवातीय परिसंचरण पहला पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के ऊपर तथा दूसरा कच्छ और निकटवर्तीय क्षेत्रों में मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। 13 अगस्त ˑ के आसपास पश्चिमोत्तर और संलग्न पश्चिम – मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव बनने की संभावना है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, कटनी, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर जिलों में झंझावात / वज्रपात के साथ कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल, विदिशा , रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर , दतिया , भिंड ,मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी , मैहर और पांढुर्ना जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: