भविष्य की खेती मॉडल विषय पर कार्यशाला आज, सोयाबीन की 200 प्रजातियां होंगी प्रदर्शित
17 सितम्बर 2022, इंदौर: भविष्य की खेती मॉडल विषय पर कार्यशाला आज, सोयाबीन की 200 प्रजातियां होंगी प्रदर्शित – सोयाबीन किसान दिवस एवं भविष्य की खेती मॉडल विषय पर कार्यशाला एवं चिंतन कार्यक्रम आज 17 सितंबर ,शनिवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके आयोजक कृषक जगत और समर्थ सोसायटी ,भोपाल हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शंकर लालवानी, सांसद इंदौर हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ पीसी दुबे ,(आईएफएस )पूर्व प्रधान वन संरक्षक एवं अध्यक्ष विशेषज्ञ समिति , मप्र शासन, डॉ अरुण जोशी,कुलपति ,डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, खंडवा ,श्री अनंत पंवार , परिषद सदस्य, देवी अहिल्या विवि, इंदौर और डॉ प्रभाकर चौधरी, नेशनल मैनेजर,सुमिटोमो केमिकल इण्डिया लि और कृषि विशेषज्ञ एवं अतिथि वक्ता डॉ व्ही पी सिंह बुंदेला होंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मोरोद-माचल, तेजाजीनगर के पास, खंडवा रोड़, इंदौर, में कृषक-सहभागिता अनुसंधान फार्म स्थापित किया गया है, जहाँ पर उन्नत तकनीकी के साथ लगभग 200 सोयाबीन प्रजातियों का प्रदर्शन प्लाट लगाया गया है।कृषि के क्षेत्र में इंदौर में कृषक सहभागिता अनुसन्धान में देश का पहला ऐसा अनूठा अनुसन्धान होगा, जहाँ कृषि वैज्ञानिक,अनुसन्धान विशेषज्ञ एवं कृषक मिलकर उन्नत तकनीकी एवं फसल प्रजातियों का चयन कृषक के अपने खेत /फार्म पर अपने -अपने अनुभव के आधार पर करेंगे। चयनित फसल प्रजाति एवं तकनीकी प्रसार का माध्यम कृषक ही होंगे। आशा है इस अनूठे अनुसन्धान प्रयोग से कम समय में, उन्नत तकनीकी कृषकों तक पहुँचने में मदद मिलेगी और कृषकों की भागीदारी उन्नत तकनीकी प्रसार का माध्यम बनेगी।
इस अनूठे अनुसन्धान प्रयोग का उद्देश्य कृषकों की आय दुगुनी करने का प्रयास करना ,फसल उत्पादकों की कृषि उपज मंडी पर विक्रय निर्भरता को कम करना , नवीन कृषि अनुसन्धान एवं कृषि उत्पादन तकनीक से कृषकों को अवगत कराना ,अनुवांशिक शुद्धता के बीज हेतु जीन बैंक की स्थापना करना , ताकि कृषक बीज उत्पादन के क्षेत्र में स्वावलम्बी बन सके। इसके अलावा कृषि उत्पादन लागत को कम करना,जैविक संसाधनों /तकनीकी द्वारा भूमि सुधार एवं फसल संरक्षण तकनीकी की जानकारी चौपाल के माध्यम से प्रदान कर कृषि हित में कार्य करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर ग्रामीण विकास करना है। आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
महत्वपूर्ण खबर: पैक्स से सभी किसानों को मिलेगा उवर्रक, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )