राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अवसरंचना निधि योजना तथा एमपी फार्म गेट एप पर कार्यशाला आयोजित

27 जुलाई 2023, खंडवा: कृषि अवसरंचना निधि योजना तथा एमपी फार्म गेट एप पर कार्यशाला आयोजित – एमपी फार्म गेट एप तथा प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसरंचना निधि की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार करने कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला खण्डवा में आयोजित हुई। कार्यशाला में इन योजनाओं की मुख्य विशेषताओं जैसे फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती सबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दी गई।अपर कलेक्टर श्री काशीराम बड़ोले कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे।

श्री बड़ोले द्वारा भारत सरकार की योजना एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फंड की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने एमपी फार्म गेट एप तथा कृषि अवसरंचना निधि योजना की उपयोगिता बताई, जिसमें कृषकों को उनकी कृषि उपज का अधिकतम मूल्य एवं उनके रख रखाव के सबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की, साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आह्वान किया गया।

Advertisement
Advertisement

कार्यशाला में जानकारी दी गई कि देश में कृषि अधोसरंचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से कृषि अवसरंचना निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें एक लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये दो करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर तीन प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला के द्वितीय चरण में अपने घर खलियान से अपनी कृषि उपज अपने दाम पर विक्रय करने की सुविधा, कृषि विक्रय में होने वाले खर्चो में कटौती, मंडी में होने वाली  भीड़  से बचने  आदि सुविधाओं के  संबंध में एमपी फार्म गेट एप से संबंधित उपयोगिता, किस तरह से एप को एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर  एप के इस्तेमाल पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण  श्री  योगेश  नागले, सहायक संचालक मंडी बोर्ड तथा चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे द्वारा किया गया। कार्यशाला में बड़े स्तर पर खण्डवा जिले की 4 मंडियों से आए हुए व्यापारियों तथा कृषकों द्वारा अपनी जिज्ञासा अनुरूप प्रश्न पूछे गए जिसका समाधान कारक उत्तर उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा दिये गये।

उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले एवं मध्यप्रदेश के अन्य भागों में उन्नत कृषि कृषकों द्वारा अपनाई गई है। कार्यशाला में डॉ पूजा सिंह उप संचालक  द्वारा अवगत कराया गया कि एआईएफ योजना के तहत वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, राइपिंग चेंबर, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, दाल मिल, फ्लोर मिल, आटा मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर, मसाला उद्योग, बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में लाभ ले सकते हैं। एआईएफ पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण श्री गोविंद शर्मा द्वारा दिया गया। एआईएफ योजना में अभी तक खण्डवा जिले में 126 आवेदनों में 65 करोड़ रूपये तथा प्रदेश में 6162 आवेदनों में 4588 करोड़ रूपये की राशि बैंकों द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है, जिससे म.प्र. देश में प्रथम स्थान पर है। आरम्भ में मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ  द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यशाला में मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक श्री महेन्द्रसिंह चौहान, मंडी सचिव खण्डवा श्री ओ.पी.खेड़े, उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया तथा बड़ी संख्या में कृषि विभाग, उद्यानिकी, नाबार्ड, बैंक व मंडी समितियों के सचिव एवं कर्मचारी, किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement