राज्य कृषि समाचार (State News)

एम.पी. फार्म गेट ऐप तथा कृषि अवसंरचना निधि AIF योजना का एक दिवसीय कार्यशाला    

20 अक्टूबर 2022, भोपाल: एम.पी. फार्म गेट ऐप तथा कृषि अवसंरचना निधि AIF योजना का एक दिवसीय कार्यशाला – दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश शासन की पहल पर एम.पी.फार्म गेट ऐप तथा प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि AIF की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार करने कृषकों, व्यापारियों, उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की सुविधाओं के संबंध में,  उपयोगिता आदि विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में बड़े स्तर पर सागर जिले की 13 मंडियों से आए हुए व्यापारियों तथा कृषकों ने भाग लिया । कार्यशाला के द्वितीय  चरण में AIF योजना में  फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभागार सागर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

   कार्यशाला में मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री डी. के. नागेंद्र द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला जी आई.ए.एस., सागर जिले के कलेक्टर महोदय श्री दीपक आर्य जी, अतिरिक्त संभाग आयुक्त श्रीमती शीतला पटले जी आई.ए.एस., जिला पंचायत सी.ई.ओ. क्षितिज सिंघल आई.ए.एस., कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित रहे। सरकार की योजना AIF की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने हेतु संभाग आयुक्त महोदय द्वारा मार्गदर्शन दिया। देश में कृषि अधोसंरचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उददेश्य से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये दो करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर तीन प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है। अपने उदबोधन में कलेक्टर महोदय द्वारा एम.पी. फार्म गेट ऐप तथा AIF योजना की उपयोगिता बतायी गई, जिसमें कृषकों को उनकी कृषि उपज का अधिकतम मूल्य एवं उनके रखरखाव के संबंध मे जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रुप से चर्चा की साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आव्हान किया गया।

AIF योजना में अभी तक 4112 आवेदनों में 3270 करोड़ रूपये की राशि बैंको द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है जिससे म.प्र. देश में प्रथम स्थान पर हैं। कार्यशाला में अपर संचालक श्री डी. के. नागेंद्र, संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड आंचलिक कार्यालय सागर श्री एस. के. कुमरे, उपसंचालक AIF डॉ. पूजा सिंह, तथा बड़ी संख्या में कृषि विभाग, उद्यानीकी व मंडी समितियों के सचिव एवं कर्मचारी, मीडिया के साथी सहित किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधि कार्यशाला में सम्मिलित हुए।

महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements