State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में लहसुन का थोक भाव सितंबर में पिछले तीन सप्ताह में सबसे कम

Share

23 सितंबर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में लहसुन का थोक भाव सितंबर में पिछले तीन सप्ताह में सबसे कम – 16 सितंबर से 23 सितंबर के चालू सप्ताह में लहसुन का थोक मूल्य सितंबर में पिछले तीन सप्ताह में सबसे कम बताया गया है। मध्य प्रदेश में इस सप्ताह (16-23 सितंबर) का औसत थोक भाव करीब 1452.69 प्रति क्विंटल रहा। सप्ताह 9-16 सितंबर में औसत भाव 1605.0 प्रति क्विंटल और सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में औसत 1492.47 प्रति क्विंटल रहा। गौरतलब  है  कि पिछले साल 16 से 23 सितंबर तक लहसुन का प्रति क्विंटल भाव 4028.91 प्रति क्विंटल था। लहसुन की मौजूदा कीमत पिछले साल की तुलना में 60% से अधिक कम है। नीचे दी गई तालिका आपको पिछले तीन सप्ताह के रुझान को समझने में मदद करेगी।

सितंबर में पहले तीन सप्ताह के लहसुन मंडी के रेट

StatePrices 16-23 Sep 2022Prices 09-15 Sep 2022Prices 01-08 Sep 2022Prices 16-23 Sep 2021% Change(Over Previous Week)% Change(Over Previous to Previous Week)% Change(Over Previous Year)
Madhya Pradesh1452.691605.61492.474028.41-9.52-2.67-63.94
मध्य प्रदेश में लहसुन का थोक भाव सितंबर में पिछले तीन सप्ताह में सबसे कम

सितंबर का महीना प्याज, टमाटर, लहसुन और अन्य सब्जी किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर बारिश फसलों की कटाई के कार्यक्रम को प्रभावित कर रही है। हालांकि बाजार में खरीदी जा रही मात्रा में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन कीमतें कम बनी हुई हैं।

किसान भले ही अपनी सारी उपज मंडियों में न्यूनतम दरों पर बेच रहे हों, लेकिन बाजार में उपभोक्ता उसी उपज को खरीद लागत से कम से कम 3 से 4 गुना ज्यादा में खरीद रहे हैं।शहरी बाजार में लहसुन करीब 94.78 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जो किसानों के खरीद मूल्य से 500 गुना ज्यादा है। सबसे अधिक मुनाफा  ग्रामीण क्षेत्रों की  मंडियों से शहरी बाजारों के बीच की सप्लाई चैन  द्वारा लिया  जा रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण  मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *