बिहार में गेहूं बीज उत्पादन महाअभियान: किसानों को मुफ्त बीज और MSP पर ज्यादा लाभ
04 अक्टूबर 2024, भोपाल: बिहार में गेहूं बीज उत्पादन महाअभियान: किसानों को मुफ्त बीज और MSP पर ज्यादा लाभ – बिहार सरकार ने प्रदेश में गेहूं बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महाअभियान की शुरुआत की है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में इस योजना का उद्घाटन किया और बताया कि किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत किसानों से उनके उत्पादित बीज को बाजार मूल्य से 25-30 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा।
इस महाअभियान के तहत 21 जिलों में 3.5 लाख क्विंटल गेहूं बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। रबी सीजन 2024-25 के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और सिवान समेत 15 जिलों के किसान इस योजना में भाग लेंगे, जबकि पटना, दरभंगा, बक्सर, नवादा और जहानाबाद सहित 6 जिलों में कृषि उत्पाद संघ बीज उत्पादन का काम करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: