राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी में आज से शुरू होगी गेहूं खरीद, MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल

17 मार्च 2025, लखनऊ: यूपी में आज से शुरू होगी गेहूं खरीद, MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल – उत्तर प्रदेश सरकार 17 मार्च से रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद शुरू करेगी, जो 15 जून तक जारी रहेगी। इस दौरान राज्यभर में कुल 6,500 खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाए। इसके अलावा, खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी बनी रहे।

Advertisement
Advertisement

इस बार सरकार ने मोबाइल खरीद केंद्रों के जरिए गांवों में जाकर भी गेहूं खरीदने की योजना बनाई है।

केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल के ₹2,275 प्रति क्विंटल की तुलना में ₹150 अधिक है।

Advertisement8
Advertisement

किसानों के लिए पंजीकरण अनिवार्य

गेहूं बेचने के लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा, जिसकी प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। अब तक उत्तर प्रदेश के 2.65 लाख से ज्यादा किसान पंजीकरण करवा चुके हैं। किसान अपना पंजीकरण खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या ‘यूपी किसान मित्र’ मोबाइल ऐप पर जाकर कर सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement

खाद्य एवं रसद विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं को अच्छी तरह साफ और सुखाकर ही खरीद केंद्रों पर लाएं। इसमें नमी, मिट्टी, कंकड़ और धूल नहीं होनी चाहिए, ताकि खरीद में कोई दिक्कत न आए।

इस साल बटाईदार (किराए पर खेती करने वाले) किसान भी अपना पंजीकरण कराकर गेहूं बेच सकेंगे।

खरीद प्रक्रिया और शिकायत निवारण

गेहूं खरीद प्रक्रिया हर दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, लेकिन रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन खरीद नहीं होगी। सरकार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (18001800150) जारी किया गया है। इसके अलावा, किसान अपनी शिकायतों के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक विपणन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

राज्य में खाद्य एवं रसद विभाग और आठ अन्य खरीद एजेंसियों के तहत कुल 6,500 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Advertisement8
Advertisement

किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से 48 घंटे के भीतर ट्रांसफर किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement