राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी आज से प्रारम्भ

25 मार्च 2023, इंदौर: इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी आज से प्रारम्भ – किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य आज शनिवार 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों से अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 10 मई तक किया जाएगा। निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। जिले में 97 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में इस वर्ष गेहूं बेचने के लिये 34 हजार 200 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे खरीदी केन्द्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध रखें। खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये पेयजल, छाया और बैठने की समुचित व्यवस्था रखें। किसी भी किसान को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

गेहूं खरीदी के लिए व्यापक व्यवस्थाएं – जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारु ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इंदौर जिले में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

किसान तय करेंगे समय और  स्थान –  किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
 श्री मारू ने बताया कि उपार्जन का कार्य प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी।

बैंक खाते में होगा भुगतान – किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement