मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में MSP के ऊपर बिक रहा गेंहू, नीमच में ₹2971 तक पहुंचा रेट; जानें 17 दिसंबर के ताजा गेहूं मंडी रेट

18 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में MSP के ऊपर बिक रहा गेंहू, नीमच में ₹2971 तक पहुंचा रेट; जानें 17 दिसंबर के ताजा गेहूं मंडी रेट – केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2425 प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसी बीच एगमार्कनेट (Agmarknet) पोर्टल पर उपलब्ध ताज़ा आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की अधिकांश कृषि उपज मंडियों में गेहूं की बिक्री MSP से ऊपर हो रही है। कई मंडियों में किसानों को समर्थन मूल्य से बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में सीधा लाभ मिल रहा है। यह पोर्टल किसानों को घर बैठे ही मंडी भाव और आवक की सटीक जानकारी उपलब्ध करा रहा है।

Advertisement1
Advertisement

MSP से ऊपर बिक रहा गेहूं

राज्य की ज्यादातर मंडियों में गेहूं के मॉडल भाव ₹2450 से ₹2700 प्रति क्विंटल के बीच दर्ज किए गए हैं, जो तय MSP ₹2425 से अधिक हैं। इससे साफ है कि खुले बाजार में किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य से बेहतर कीमत मिल रही है। खासकर अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं की मांग अधिक रहने से भाव मजबूत बने हुए हैं।

नीमच, इंदौर और गुना में सबसे अच्छे दाम

एगमार्कनेट के आंकड़ों के अनुसार नीमच मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव ₹2971 प्रति क्विंटल रहा, जो MSP से काफी ऊपर है। वहीं इंदौर मंडी में गेहूं ₹2788 और गुना मंडी में ₹2705 प्रति क्विंटल तक बिका। इन मंडियों में सीमित आवक और बेहतर क्वालिटी के कारण किसानों को ऊंचे दाम मिले।

हरदा, धार और खंडवा में आवक ज्यादा, भाव स्थिर

हरदा मंडी में सबसे ज्यादा 76.43 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई। इसके अलावा धार, कुक्षी और खंडवा की मंडियों में भी आवक अच्छी रही। यहां भाव MSP से ऊपर तो रहे, लेकिन ज्यादा आवक के कारण दाम अपेक्षाकृत स्थिर नजर आए।

Advertisement8
Advertisement

कुछ मंडियों में MSP के आसपास भाव

कुछ मंडियों जैसे जबलपुर (शाहपुरा) और मंडला में गेहूं के भाव ₹2200–₹2275 प्रति क्विंटल के आसपास दर्ज किए गए, जो MSP से नीचे रहे। विशेषज्ञों के अनुसार यहां स्थानीय मांग, गुणवत्ता और आवक के आधार पर भाव तय हुए।

Advertisement8
Advertisement

मध्य प्रदेश गेहूं मंडी रेट (Agmarknet के अनुसार)

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
देवासदेवास एपीएमसी24282700243520.4
देवासखातेगांव एपीएमसी2400247824275.81
देवाससोनकच्छ एपीएमसी2380256125615.22
धारधार एपीएमसी26002685260041.92
धारधार एपीएमसी24202826255214.52
धारकुक्षी एपीएमसी24252575257548.53
धारमनावर एपीएमसी2600260026003.81
धारमनावर एपीएमसी2500250025002.07
गुनागुना एपीएमसी26502705270514.14
हरदाहरदा एपीएमसी24002480246776.43
हरदाखिरकिया एपीएमसी24422525250011.56
हरदासिराली एपीएमसी2564256425644.57
नर्मदापुरमपिपरिया एपीएमसी2447247024702.7
इंदौरइंदौर एपीएमसी2580260026009.13
इंदौरइंदौर एपीएमसी25582788278815.19
जबलपुरशाहपुरा एपीएमसी2275227522754.43
झाबुआझाबुआ एपीएमसी24002400240014
कटनीकटनी एपीएमसी23702440244018.8
कटनीकटनी एपीएमसी2390239023903
खंडवाखंडवा एपीएमसी25222620262010.39
खंडवामुंदी एपीएमसी24402460246015.24
खंडवामुंदी एपीएमसी22112411241129.42
खरगोनखरगोन एपीएमसी24972630261015.89
खरगोनसनावद एपीएमसी23252529252911.57
मंडलामंडला एपीएमसी22002200220018
मंडलामंडला एपीएमसी22002201220116.5
नीमचनीमच एपीएमसी2560297129715.53
रतलामआलोट एपीएमसी2574257425741.5
रीवाबैकुंठपुर एपीएमसी24002403240324.9
रीवाचाकघाट एपीएमसी2425242524257.8
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement