वेस्ट निमाड़ एफपीओ से किसानों की आमदनी बढ़ी
30 जुलाई 2024, बड़वानी: वेस्ट निमाड़ एफपीओ से किसानों की आमदनी बढ़ी – पानसेमल में स्थित वेस्ट निमाड़ एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) 2021 में प्रारंभ की गई थी। ढाई सौ कृषक संख्या के एफपीओ ने पिछले वर्ष 60 एकड़ में 13 किसानों की 350 टन केला फसल को खेत से ही अरब देशों में विक्रय किया। यहां उत्पादित केला स्वादिष्ट,आकार में बढ़ा एवं 12 दिनों तक बिना कोई केमिकल उपयोग कर ताजा बना रहता इस कारण अरब देशों में मांग बढ़ी है। केले की फसल को विदेश में एक्सपोर्ट के लिए विन्टेक्स क्रॉपकेयर कंपनी का सहयोग रहा है। पानसेमल के आसपास एफपीओ किसानों को फसल लगाने से लेकर उसको अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों की सहायता लेते। एक्सपोर्ट से घरेलू बाजार भाव से अधिक आमदनी किसानों की हो रही है। एफपीओ के सीईओ एवं वेनिम के संचालक श्री मयूर पाटील बताते हैं कि एफपीओ की सलाह से सदस्य कृषक केला की फसल का उत्पादन से लेकर विक्रय करते हैं। निर्यात की सफलता के बाद इस वर्ष 150 एकड़ में 36 किसानों को केला फसल लगवाई जा रही है। एफपीओ सदस्यों को वेनिम एग्रो के माध्यम से उचित मूल्य पर खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध एवं छिड़काव के लिए ड्रोन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: