राज्य कृषि समाचार (State News)

बुवाई के बाद गेहूं फसल में खरपतवार नियंत्रण

17 नवम्बर 2022, इंदौर: बुवाई के बाद गेहूं फसल में खरपतवार नियंत्रण – भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान ,क्षेत्रीय केंद्र , इंदौर द्वारा गेहूं फसल में बुवाई के उपरान्त खरपतवार नियंत्रण के लिए उपचार बताए हैं, जो इस प्रकार हैं – खरपतवारनाशी का छिड़काव बुवाई के 30 -35 दिन बाद 120 -150 लीटर पानी में प्रति एकड़ फ्लैट फैन  नोज़ल के द्वारा करना चाहिए।

मिश्रित खरपतवार के लिए -टोटल (सल्फोसल्फ्युरान +मेन्ट्सल्फ्युरान 16 ग्राम उत्पाद प्रति एकड़ या वेस्टा क्लोडिनोफाप +मेन्ट्सल्फ्युरान 160  ग्राम उत्पाद प्रति एकड़ या बाडवे ( सल्फोसल्फ्युरान + कार्फेन्ट्राजान ) 25 +20 ग्राम  सक्रिय तत्व प्रति हेक्टेयर।

संकरी पत्ती वाले खरपतवार के लिए – लीडर /सफल/फतेह (सल्फोसल्फ्युरान ) 13.5 ग्राम  सक्रिय तत्व  प्रति एकड़ या टॉपिक (क्लोडिनोफाप) 60  ग्राम सक्रिय तत्व प्रति एकड़।  

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए – 2 , 4 -डी  सोडियम साल्ट 400 ग्राम सक्रिय तत्व प्रति एकड़ या एल्ग्रिप ( मेन्ट्सल्फ्युरान ) 4 ग्राम सक्रिय तत्व प्रति हेक्टेयर  या एफिनिटी ( कार्फेन्ट्राजान) 8 ग्राम  सक्रिय तत्व प्रति एकड़।

यदि खेत में मिश्रित खरपतवार के  साथ  मकोय भी हों तो बाडवे ( सल्फोसल्फ्युरान + कार्फेन्ट्राजान ) का प्रयोग करना चाहिए।  जमाव के बाद खरपतवारनाशी का प्रयोग 2 -3 पत्ती की अवस्था पर ही करना चाहिए।

महत्वपूर्ण खबर: फेल ट्रांसफार्मर के बदले किसानों के लिए नई व्यवस्था

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *