केवीके इंदौर में वेबकास्ट का आयोजन
06 अगस्त 2025, इंदौर: केवीके इंदौर में वेबकास्ट का आयोजन – गत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त जारी किए जाने के समारोह के वेबकास्ट का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र , कस्तूरबा ग्राम ,इंदौर में किया गया।
इस आयोजन में सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्री मोहन सिंह कछावा एवं वरिष्ठ कृषक श्री मांगीलाल देवड़ा एवं श्री बाबूलाल जिराती उपस्थित थे। अध्यक्षता कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की मंत्री श्रीमती अनघा पाल ने की। इस मौके पर क्षेत्र के 380 प्रगतिशील महिला /पुरुष किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया। साथ ही वर्तमान खरीफ फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन पर कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। स्वागत भाषण केंद्र के प्रभारी डॉ राधेश्याम टेलर ने दिया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ डी के मिश्रा , विषय वस्तु विशेषज्ञ ( उद्यानिकी ) ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: