केवीके देवास द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन
10 जून 2024, देवास: केवीके देवास द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन – कृषि विज्ञान केंद्र देवास द्वारा गत दिनों ग्राम आवाल्यापिपल्या (देवास )में खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवम् प्रमुख डॉ एके बड़ाया ने कृषकों को आगामी खरीफ कार्य योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय तक मृदा का स्वास्थ्य एवं उर्वरकता बनाए रखने के लिए खेती में जैविक घटकों का समावेश कर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर कीट वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार द्वारा सोयाबीन उत्पादन तकनीकी को विस्तृत विस्तृत चर्चा करते हुए सोयाबीन की नवीन किस्म, कीट प्रबन्धन एवं बुवाई पद्धति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही साथ ही केंद्र की मत्स्य वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी ने कहा कि तालाब निर्माण एवं विभिन्न प्रकार की मत्स्य पालन कर अतिरिक्त आमदनी के स्रोतों को अपनाकर किसान अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरजा पटेल वैज्ञानिक प्रसार ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अंकिता पांडेय द्वारा किया गया।