धान उपार्जन में अनियमितता पर गोदाम सील
27 दिसंबर 2025, बालाघाट: धान उपार्जन में अनियमितता पर गोदाम सील – धान उपार्जन केंद्रों में व्यापारियों द्वारा की जा रही संभावित अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से गत दिनों प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इसी क्रम में तहसीलदार सुश्री बबीता सूर्या, मंडी निरीक्षक श्री भीमेंद्र चौधरी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिलन तिवारी द्वारा A.K.N. ट्रेडर्स, परसवाड़ा (तहसील किरनापुर) का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री अरविंद नागफांसे मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। वहीं, उनके प्रतिनिधि श्री अनिल नागफांसे निरीक्षण दल के पहुंचते ही मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान मंडी पोर्टल के अनुसार प्रतिष्ठान में लगभग 6500 क्विंटल धान का भंडारण पाया गया।
जांच टीम के कार्य में सहयोग न मिलने तथा घर में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी जांच में असहयोग किए जाने के कारण प्रशासन द्वारा A.K.N. ट्रेडर्स परसवाड़ा के गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण अथवा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


