खरगोन में उर्वरक के भंडारण और वितरण की समीक्षा बैठक संपन्न
12 नवंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): खरगोन में उर्वरक के भंडारण और वितरण की समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर खरगोन और बड़वानी के निर्देशानुसार रबी 2024 -25 में खरगोन और बड़वानी जिले की सहकारी संस्थाओं में रासायनिक उर्वरक के भण्डारण एवं वितरण को लेकर शुक्रवार को खरगोन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न रासायनिक उर्वरक कंपनियों के जिला प्रतिनिधि एवं खरगोन/ बड़वानी जिले के सभी 182 संस्था प्रबंधक मौजूद थे।
बैठक में जिला सहकारी बैंक खरगोन के सीईओ श्री पी एस धनवाल ने संस्था प्रबंधकों से वन -टू – वन चर्चा की । संस्था प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि सर्वोच्च प्राथमिकता से अगले एक सप्ताह में मांग अनुरूप खाद का भण्डारण सुनिश्चित करें। डीएपी के स्थान पर अन्य वैकल्पिक खाद जैसे सिंगल सुपर फास्फेट, यूरिया , नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और कॉम्प्लेक्स खाद 12 :32 :16 ,10 :26 :26, 20 :20 :13 और 16 :16 :16 का भंडारण कर किसानों को समझाइश देकर वितरण करावें। समिति प्रबंधक /शाखा प्रबंधक और मैदानी अमला मुस्तैदी से खाद का भंडारण और वितरण करे ।
संस्था प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि प्रति दिन पीओएस मशीन में खाद के भंडारण और वितरण की इंट्री करे और इसकी जानकारी बैंक मुख्यालय को भेजें, ताकि जिला स्तर से संस्थाओं को आवश्यकता पड़ने पर खाद उपलब्ध कराया जा सके। किसानों के लिए बैंक द्वारा दी गई प्रचार-प्रसार सामग्री को पंचायत , राशन की दुकान और अन्य सरकारी कार्यालयों के सुचना पटल पर लगाने के भी निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में कृषक भारतीय को -ऑपरेटिव लि के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आशीष करोड़ा द्वारा कृभको की विपणन गतिविधियों एवं उनके उत्पाद सिटी कम्पोस्ट , शिवारिका तरल जैव जैसे उर्वरकों के उपयोग का मार्गदर्शन दिया और बताया कि जिले में कृभको के उत्पाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को प्रोत्साहित कर इसका लाभ दिलावें।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री के आर अवासे ने संस्था प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रबी सीजन में खासकर डीएपी के वैकल्पिक खादों का अधिक प्रचार – प्रसार कर उनको किसानों में वितरण करावें। सहायक संचालक श्री प्रकाश ठाकुर ने समिति प्रबंधकों को बताया कि उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें, ताकि दर्शित स्टॉक अनुसार खाद का आवंटन किया जा सके। जिला विपणन अधिकारी श्वेता सिंह ने समिति प्रबंधकों से कहा कि जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है , अतः कोई भी संस्था में न्यूनतम निर्धारित मात्रा में उर्वरक नहीं होने पर डबल लॉक केंद्रों से उठाव करें। शासन के निर्देश पर समितियों को भंडारण योजना में सीधे पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में श्री अनिल कानूनगो, प्रबंधक स्थापना और संध्या रोकड़े ,प्रबंधक विपणन भी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: