मशरूम उत्पादन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 4 मार्च से
28 फरवरी 2023, शाजापुर: मशरूम उत्पादन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 4 मार्च से – कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर में मशरूम उत्पादन विषय पर युवक एवं युवतियों के लिए 25 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 04 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जीआर अम्बावतिया ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी आधार कार्ड एवं अपनी 10वीं की मार्कशीट एवं पासपोर्ट फोटो के साथ कृषि विज्ञान केंद्र गिरवर, शाजापुर में रजिस्ट्रेशन करवाएं। प्रतिभागियों का चयन पहले आए पहले पाएं की नीति पर होगा। इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वर्मा मोनं 9575036055 से संपर्क किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (27 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )