राज्य कृषि समाचार (State News)

मिर्च में भी वायरस – फसलें प्रभावित

14 सितंबर 2020, खरगोन। मिर्च में भी वायरस – फसलें प्रभावित  अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने रविवार को वायरस से प्रभावित मिर्च की फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान वे ग्राम मेनगांव, पीपराटा, निमगुल, सेलानी, चंदनपुरी के किसानों के खेतों में पहुंचे और मिर्च की फसलों को देखा। इस दौरान उनके साथ एसएलआर पवन वास्केल, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी सहित उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शनिवार को भी अपर कलेक्टर श्री कनेल ने बोरूट, कालधा और रामपुरा में वायरस से प्रभावित हुई फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित कृषि व उद्यानिकी विभाग का अमला उपस्थित रहा।

महत्वपूर्ण खबर : उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु चयन समिति गठित

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement