राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा के विपुल ने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की

16 मई 2025, विदिशा: विदिशा के विपुल ने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की – विदिशा जिले के नटेरन विकासखंड के ग्राम सिरसी के कृषक श्री विपुल श्रीवास्तव ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करना प्रारंभ किया है। कृषक श्रीवास्तव ने बताया कि वह लगभग एक बीघा में 1700 पौधे लगाकर एक नवाचार कर रहे हैं। कृषक द्वारा ड्रैगन फ्रूट की सियाम रेड किस्म के पौधे हैदराबाद से लाए थे। कृषक श्री विपुल ने बताया कि पहले वह  गेहूं व धान की खेती करते थे अब वह उद्यानिकी विभाग से मार्गदर्शन लेकर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं।

उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक उद्यान श्री जी गिरवाल ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती विदिशा जिले के लिए नवाचार है। ड्रैगन फ्रूट में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है और पाचन में यह सहायक होता है। इस फ्रूट में विटामिन सी, आयरन की मात्रा भी पाई जाती है। ड्रैगन फ्रूट में अल्प मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। ड्रैगन फ्रूट 1 वर्ष के बाद से ही फल देना प्रारंभ कर देता है ड्रैगन फ्रूट लगभग 20 से 25 साल तक फल देता है यह 1 वर्ष के बाद लगभग 6 से 8 टन उत्पादन देता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements