खरगोन, बड़वानी और धार जिले में अति भारी वर्षा की संभावना
27 सितम्बर 2025, इंदौर: खरगोन, बड़वानी और धार जिले में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं ,भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर,शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – पचमढ़ी 56.2, कटंगी 48.3, नईगढ़ी 46.0, बनखेड़ी 41.6, स्लीमानाबाद 41.0, नौगांव 37.8, तेन्दु खेड़ा- नरसिंह पुर 36.0, रामनगर 34.3, नागौद 31.9, देवरी-रायसेन 31.2,परसवाड़ा 31.0, बकाल 30.0, लांजी 29.8, पाटन 28.0, पथरिया 27.0, अमरकंटक 26.0, बिछिया 25.6, बड़ागांव धसान 25.0, अमरपुर 24.2, केसली 24.2, करेली 24.0, तिरोड़ी 23.4, गढ़ाकोटा 23.3,रामपुर 23.0, खजुराहो- एयरपोर्ट 22.0, करंजिया 22.0, सीधी 21.6, घोड़ाडोंगरी 21.0, तमिया 21.0, देवरी- सागर 20.2, लवकुशनगर 20.0, रहली 19.2, कि रनापुर 18.2, छतरपुर 18.2, शाहपुर 18.0, गौरी हार18.0, पलेरा 18.0, बेनीबारी 17.4, हनुमना 16.0, उदयपुरा 16.0, गुढ़ 16.0, राजनगर 15.2, मंडला 15.2, सिंगरौली 15.2, इटारसी 15.0, सेमरिया 15.0, चुरहट 15.0, सिवनी 14.8, मवई 14.6, बुधनी 14.6,बैतूल 14.2, बरघाट 14.1, बरगी 14.0, बरेला 13.4, मझौली 13.0, गाडरवारा 13.0, नरसिंहपुर 13.0, नर्मदापुरम 12.9, रांझी 12.8, मलाजखंड 12.1, वारा सिवनी 12.1, लाल बर्रा 11.8, पिपरिया 11.6, बिरसा11.2, डिंडोरी 11.2, रहटगढ़ 11.2,सिंगौड़ी 11.0, रीवा- हुजूर 11.0, चि चोली 10.2, शाहनगर 10.2, मटीयारी 10.0, सोहागपुर- नर्मदा पुरम 10.0, त्योंथर 10.0, लिधौरा 10.0, समनापुर 9.4, सि लवानी 9.2, बजाग9.0, नैनपुर 9.0, रामपुर बाघेलान 9.0, चि तरंगी 9.0, खरगापुर 9.0, हर्राई 8.8, पनागर 8.6, पाली 8.6, बैहर 8.3, खैरलांजी 8.1, छपारा 8.0, जयसिंहनगर 8.0, बुढ़ार 8.0, मऊगंज 7.6, शाहपुरा-जबलपुर 7.2,मोहगांव 7.2, सरई 7.2, कुरवाई 7.2, बिलहरी 7.0, सि वनी मालवा 7.0, जवा 7.0, गोह पारु 7.0, बरेली 6.8, सिहोरा 6.1, आमला 6.0, बबई/ माखनपुर 6.0, नि वाड़ी 6.0, सागर 5.8, सतना 5.6, बाड़ी 5.5, पांढुर्ना 5.4, माड़ा 5.1, भीमपुर 5.0, जबेरा 5.0, दमोह 5.0, पवई 5.0, रीवा-शहर 5.0, मनगवां 5.0, मालथौन 5.0, बीरसिंहपुर 5.0, जयतपुर 5.0, बलदेवगढ़ 5.0, ग्यारसपुर 5.0, सिंहा वल 4.8, वेंकट नगर 4.5,जैतहरी 4.4, कुरई 4.3, अमरवाड़ा 4.2, बहोरीबंद 4.2, सुल्तानपुर 4.2, पटेरा 4.0, गोटेगांव 4.0, देवेंद्र नगर 4.0, बेगमगंज 4.0, बांदा 4.0, कुसमी 4.0, नौरोजाबाद 3.8, पुष्पराजगढ़ 3.4, बालाघाट 3.4, छिंदवाड़ा 3.4, अजयगढ़ 3.4, देवसर 3.4, प्रभात पट्टन 3.2, नि वास 3.2, बड़ा मलहरा 3.0, परासिया 3.0, वि जयराघवगढ़ 3.0, घुघरी 3.0, डोलरिया 3.0, ओरछा 3.0, गुन्नौर 3.0, लखनादौन 3.0, सोहागपुर-शहडोल 3.0, खनियाधाना 3.0, टीकमगढ़ 3.0, जतारा 3.0, जबलपुर 2.8, मानपुर 2.8, कटनी 2.5, उमरेठ 2.4, बि जाडंडी 2.4, चंदिया 2.4, जैसीनगर 2.3, रायपुरा 2.2, बरहाई 2.2, शाहपुरा – डिंडोरी 2.1,भैंसदेही 2.0, बटि यागढ़ 2.0, अमरपाटन 2.0, नारायणगंज 2.0, शाहगढ़ 2.0, बीना 2.0, जैसो 2.0, घंसौर 2.0, करकेली 1.6, सोहावल 1.5, धनौरा 1.5, उमरिया 1.5, बक्स्वाहा 1.4, अनूपपुर 1.0, बिजावर1.0, चौराई 1.0, मेहंदवानी 1.0, रहटगाँव 1.0, खुरई 1.0, रायसेन 0.2 और चांद में 0.1 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 27 सितंबर तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में 20 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से १६ & अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 23 % वर्षा हुई है।
मौसमी परिस्थितियां – दक्षिण – पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 2 वेरावल, भरूच , उज्जैन , झाँसी और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। दक्षिण तटीय ओडिशा पर बना अवदाब ( डिप्रेशन ) पश्चिम की ओर बढ़कर दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर, गुनुपुर ( ओडिशा ) से लगभग
50 किमी पूर्व – उत्तर – पूर्व , गोपालपुर ( ओडिशा ) से 70 किमी पश्चिम , फूलबनी ( ओडिशा ) से 130 किमी दक्षिण , भवानीपटना ( ओडिशा ) से 130 किमी पूर्व – दक्षिण पूर्व ) और जगदलपुर ( छत्तीसगढ़) से 230 किमी पूर्व में अवस्थित है। इसके दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए लगभग पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। एक ट्रफ दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बने अवदाब से लेकर तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए गोवा तक सक्रिय है। 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उससे सटे मध्य भाग में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने खरगोन , बड़वानी और धार जिले में झंझावात / वज्रपात के साथ कहीं -कहीं अति भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, दतिया , छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, निवाड़ी और पांढुर्ना जिलों में झंझावात / वज्रपात के साथ कहीं -कहीं भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुर कलां जिलों में कहीं -कहीं ,भोपाल, विदिशा , राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन , शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर , भिंड , सिंगरौली,
सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , कटनी, पन्ना और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर, रायसेन, सिहोर, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, दतिया , डिंडोरी , जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अनेक स्थानों पर तथा नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपातका येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture