रीवा में परियोजनाओं के भू अर्जन की जाँच 28 मई को होगी
27 मई 2024, सिंगरौली: रीवा में परियोजनाओं के भू अर्जन की जाँच 28 मई को होगी – एक समाचार पत्र में भू अर्जन से संबंधित सिंगरौली से प्रकाशित खबर पर संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा कमिश्नर रीवा श्री गोपाल चंद डांड की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया गया है।
कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि 28 मई को जांच दल द्वारा समाचार पत्र में भू अर्जन के संबंध में प्रकाशित तथ्यों की जांच की जाएगी । उक्त संबंध में यदि कोई व्यक्ति भू अर्जन के संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी, शिकायत प्रस्तुत करना चाहता है ,तो कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जांच दल के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।