पशुओं में खुरपका और मुंहपका बीमारी के बचाव हेतु टीकाकरण जारी
22 अक्टूबर 2025, खरगोन: पशुओं में खुरपका और मुंहपका बीमारी के बचाव हेतु टीकाकरण जारी – भारत सरकार पशुपालन, मत्स्य एव डेयरी विभाग के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त गौ व भैंस वंशीय पशुओं में खुरपका और मुंहपका बीमारी (एफएमडी) की रोकथाम के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। यह अभियान 01 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 नवम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों व शहरी क्षेत्रों के सभी गौ व भैंस वंशीय पशुओं में निःशुल्क टीकाकरण कार्य पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी, गौ सेवक, मैत्री व सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
उप संचालक, पशु चिकित्सा डॉ जी.एस. सोलंकी ने सभी पशु पालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने 4 माह से अधिक उम्र के सभी गौ व भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अवश्य ही कराएं। यह बीमारी विषाणु जनित होकर पशुओं के लिए बहुत ही घातक है। इस बीमारी से पशुओं के मुख व खुरों में छाले, घाव व जंतु हो जाते हैं । जिससे दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन अत्यंत ही कम हो जाता है और कार्य करने योग्य बैलों के खुर खराब हो जाते हैं । जिससे पशु पालकों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। डॉ. सोलंकी ने बताया कि जिला अंतर्गत समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में टीका द्रव्य की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम संस्था से संपर्क कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture