राज्य कृषि समाचार (State News)

नैनो यूरिया का उपयोग 55 दिन पर करने से उपज में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा

आईएफएफडीसी द्वारा कृषक सेवा केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण

30 मई 2023, जबलपुर (कृषक जगत) । नैनो यूरिया का उपयोग 55 दिन पर करने से उपज में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा  जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के जवाहर जैव उर्वरक केंद्र में इफको आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज उत्पादन परियोजना के प्रमुख एवं आचार्य एवं विभागाध्यक्ष और पौध प्रजनक एवं अनुवांशिकी विभाग, डॉ. आर.एस. शुक्ला ने कहा कि खेती या कृषि कार्य में बीज जो खेती का सर्वोत्तम सशक्त आधार होता है। विश्वविद्यालय की 29 प्रक्षेत्रों में प्रजनक बीज का उत्पादन करना एवं कृषकों को उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का काम किया जा रहा है। इस कार्य में आईएफएफडीसी द्वारा कृषकों को प्रजनक बीज एवं अन्य बीज उपलब्ध किया जाना प्रशंसा का विषय है। आईएफएफडीसी संस्था द्वारा 15 हजार क्विंटल बीज तैयार कर कम समय में ही उच्च गुणवत्ता का बीज को किसानों को उपलब्ध कराना एक उल्लेखनीय कार्य है।

कार्यक्रम में डॉ. एच.के. राय, प्रमुख वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, डॉ. संजय सिंह, बीज वैज्ञानिक, डॉ. शेखर सिंह बघेल, वरिष्ट वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, श्री सीपी यादव,राज्य प्रभारी, श्री एस.के.चौहान, सलाहकार, आईएफएफडीसी, श्री आर.के. मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको उपस्थित रहे।  आभार प्रदर्शन श्री सीपी यादव, राज्य प्रबंधक आईएफएफडीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री राम प्रताप यादव, विपणन अधिकारी, श्री आशीष पाराशर, बीज उत्पादन आधिकारी, श्री आर.पी. साहू, वरिष्ठ लेखा अधिकारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में डॉ. संजय सिंह ने धान की खेती में उत्तम गुणवत्ता युक्त खेती एवं अधिक पैदावार लेने की तकनीकी की जानकारी प्रदान की। आपने कहा कि धान की रोपा का उपयोग 18 से 20 दिन में ही करें, बीज उपचार अवश्य करें तथा नैनो यूरिया का उपयोग 55 दिन एवं 75 दिन पर अवश्य करें। जिससे आपकी पैदावार में 10 से 15 प्रतिशत तक उपज बढ़ जायेगा। डॉ. एच.के. राय, प्रमुख वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान विभाग ने नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के उपयोग की सिफारिश के साथ ही कहा कि पहला यूरिया का छिडक़ाव अवश्य करें।
उसके बाद दोबारा नैनो यूरिया का उपयोग अवश्य करे, जिससे अधिक उपज प्राप्त होगी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement