राज्य कृषि समाचार (State News)

लोकमंगल की भावना से करें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग: श्री विजय मनोहर तिवारी

पीआरएसआई द्वारा लोक संपर्क सम्मान सहित 24 महिलाओं को दिया अचला/उदिता सम्मान

22 अप्रैल 2025, भोपाल: लोकमंगल की भावना से करें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग: श्री विजय मनोहर तिवारी – समाज के अनेक क्षेत्रों में आज एआई का भरपूर उपयोग होने लगा है लेकिन इसका सारा नियंत्रण समाज के ही हाथ में है। बस हमें इतना ध्यान रखना होगा कि जहां भी इसका उपयोग करें तो लोकमंगल की भावना के साथ करें। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री विजय मनोहर तिवारी ने रविवार को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित व्याख्यान एवं सम्मान समारोह के दौरान विशेष अतिथि के रूप में कही। ”रिस्पांसिबल यूज आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : रोल ऑफ़ पब्लिक रिलेशन” विषय पर आयोजित व्याख्यान में उन्होंने कहा कि आज खेती किसानी में भी एआई का उपयोग होने लगा है जिससे पेड़ पौधों के स्वभाव को समझने में आसानी हुई है। इसी तरह से मीडिया के क्षेत्र में भी खूब प्रचलन हो रहा है लेकिन हमें इतना ध्यान रखना होगा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात एआई हमारे द्वारा दिए गए कंटेंट पर ही काम करता है इसलिए हम जितनी सूझबूझ और बुद्धिमत्ता के साथ कंटेंट जारी करेंगे एआई भी उसी तरह से काम करेगा और सुखद परिणाम देगा I

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषण श्री गिरजा शंकर ने एआई पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एआई का उपयोग हम अपनी जरूरत के हिसाब से करें तो बेहतर होगा। जब टेलीविजन आया तो कहा कि अखबार बंद हो जाएंगे, गूगल- इंटरनेट आया तो कहा की टीवी- रेडियो बंद हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए एआई से भी घबराने की जरूरत नहीं है, अपना काम ईमानदारी से करते रहें।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना कुमारी ने कहा कि हम एआई को अपने फेवर में भी कर सकते हैं इसके लिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सूझबूझ और समझदारी के साथ उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने विवेक से काम करें ना कि एआई के गुलाम बनें।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में टाइम्स आफ इंडिया ग्रुप मुंबई की संपादक श्रीमती रेखा खान ने एआई के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी। पीआरएसआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री एसपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने स्वागत वक्तव्य दिया।

Advertisement8
Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में जो ये नई तकनीक आई है यह हमारे लिए सहायक के रूप में सिद्ध हो ना कि हम इसके ऊपर निर्भर हो जाएं।

Advertisement8
Advertisement

जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अपर संचालक जनसंपर्क श्री संजय जैन को लोक संपर्क सम्मान से अलंकृत किया गया। 

कार्यक्रम में युवा पत्रकार व पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष श्री केके शुक्ला की किताब ”डिजिटल जर्नलिज्म” का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश सोनी ने किया। इसके साथ ही  कार्यक्रम में 24 महिलाओं को अचला/उदिता सम्मान प्रदान किया गया | अंत में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अविनाश बाजपेई आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, बुद्धिजीवी तथा संचार कर्मी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement