शहपुरा और पाटन केडबल लॉक केन्द्रों से किया यूरिया का वितरण
08 अगस्त 2025, जबलपुर: शहपुरा और पाटन केडबल लॉक केन्द्रों से किया यूरिया का वितरण – धान एवं मक्का की फसल की टॉप ड्रेसिंग के लिये किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया उपलब्ध कराने तय किये गये प्लान के अनुसार आज शहपुरा एवं पाटन स्थित डबल लॉक केंद्रों से यूरिया का वितरण कराया गया।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि यूरिया की रेक लगने पर शहपुरा एवं पाटन के डबल लॉक केन्द्र को क्रमशः 150-150 मेट्रिक टन यूरिया का आबंटन किया गया था। उन्होंने बताया कि रैक पॉइंट से होलसेलर डीलर मधु फर्टिलाइजर द्वारा आबंटित यूरिया को बिना देर किये निजी विक्रेता की आईडी में ट्रांसफर कर कृषि विभाग को सूची प्रदान की गई। इससे निजी विक्रेता यूरिया वितरण के पूर्व में तय किये गये प्लान के मुताबिक डबल लॉक में पीओएस मशीन से किसानों को यूरिया का वितरण कर सके। उप संचालक कृषि ने बताया कि यूरिया वितरण के पूर्व निर्धारित प्लान के अनुसार अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में कृषि विभाग का अमला सुबह से शहपुरा एवं पाटन डबल लॉक केंद्र पर पहुँच गया था। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा कुलदीप परासर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन मानवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी शहपुरा का डबल केंद्रों से यूरिया वितरण के कार्य पूरा सहयोग रहा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि डबल लॉक शहपुरा में मार्कफेड के तीन काउंटर से तथा तीन निजी विक्रेताओं माँ नर्मदा एग्रो बेलखेड़ा, राधा फर्टिलाइजर भेडाघाट एवं चौकसे कृषि केंद्र बेलखेड़ी के माध्यम से किसानों को यूरिया का वितरण करवाया गया। इसी प्रकार पाटन के गुरु पिपरिया डबल लॉक केंद्र में भी तीन काउंटर तथा दो उर्वरक विक्रेताओं राहुल कृषि केंद्र पाटन एवं न्यू मंगलम ट्रेडर्स पाटन के माध्यम से किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि गुरुवार को शहपुरा डबल लॉक केंद्र से 490 टोकन एवं गुरुपिपरिया पाटन डबल लॉक केंद्र से 478 टोकन पर किसानों को यूरिया का वितरण कराया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: