जबलपुर संभाग आयुक्त ने शहपुरा धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण
01 जनवरी 2025, डिंडोरी: जबलपुर संभाग आयुक्त ने शहपुरा धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण – जबलपुर संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने गत दिनों शहपुरा धान उपार्जन केंद्र क्रमांक 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से अब तक क्रय की गई धान की मात्रा और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। संभाग आयुक्त ने खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की गुणवत्ता पूर्ण फसल ले तथा किसानों के लिए उपार्जन प्रक्रिया को सुलभ बनाएं। उन्होंने केन्द्र में बारदानों की उपलब्धता तथा स्लॉट बुकिंग की जानकारी ली।
संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर तौल कांटा , बिजली,पेयजल, छलनी,श्रमिकों की उपलब्धता, सर्वेयर की उपस्थिति, बारदाना आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधकों से चर्चा कर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं बारिश से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने माप तौल मशीन के कैलिब्रेशन, बोरे के वजन, गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में अब तक हुई धान खरीदी एवं परिवहन की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि केंद्र से 9 हजार क्विंटल से अधिक धान का परिवहन किया जा चुका है। आयुक्त श्री वर्मा ने शेष धान का परिवहन त्वरित करने का निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बारिश के दृष्टिगत धान का परिवहन करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: