राज्य कृषि समाचार (State News)

संयुक्त किसान मोर्चा कल कलेक्टोरेट पर धरना देगा

05 सितम्बर 2022, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा कल कलेक्टोरेट पर धरना देगा – प्याज लहसुन के उचित भाव दिलाने ,बकाया भावांतर राशि के भुगतान, कृषि कॉलेज इंदौर की 147 हेक्टेयर भूमि बेचने पर रोक लगाने,भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने तथा किसानों का बकाया मंडी निधि से भुगतान किए जाने जैसी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कई किसान कल मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे। इस धरने को कई किसान संगठनों ने दिया समर्थन दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के श्री रामस्वरूप मंत्री और श्री बबलू जाधव ने बताया कि प्याज लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने तथा पिछले 3 साल से प्याज और सोयाबीन की भावांतर राशि तथा गेहूं की बोनस राशि का भुगतान नहीं होने, इकोनामिक कॉरिडोर, इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं ,मुंबई दिल्ली कॉरिडोर सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि का बगैर सहमति के अधिग्रहण करने के विरोध में तथा अधिग्रहित भूमि का बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर यह धरना आयोजित किया जा रहा है । धरने में शामिल होने के लिए इंदौर जिले के किसान तो पहुंचेंगे ही साथ ही धार, बड़वानी ,देवास सहित आसपास के जिलों के किसान भी आएंगे।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि शाम 5 बजे तक चलने वाले इस धरने का संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए कई किसान संगठनों किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, युवा किसान सेना, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ,अखिल भारतीय किसान सभा किसान सभा (अजय भवन) क्रांतिकारी किसान संगठन सहित एक दर्जन से ज्यादा किसान संगठनों ने समर्थन किया है।

महत्वपूर्ण खबर: चंबल संभाग में कई जगह वर्षा, 6  जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा संभावित 

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement