राज्य कृषि समाचार (State News)

डिंडोरी में ‘कृषक भाईचारा अभियान’ की अनूठी पहल

12 सितम्बर 2025, डिंडोरी: डिंडोरी में ‘कृषक भाईचारा अभियान’ की अनूठी पहल – बजाग कृषि क्षेत्र में अनुभाग के किसानों के हितार्थ एस.डी.एम श्री रामबाबू देवांगन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में क्षेत्र के छोटे तबके के किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से रूबरू कराने के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान का नाम “कृषक भाईचारा अभियान, एक अनूठी पहल“ दिया गया है, इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तिथिवार अंतिम छोर में बसे प्रत्येक गांव के किसानों के बीच पहुंचकर शासन द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी  प्रदान करेंगे। अभियान का मुख्य उद्वेश्य कृषि क्षेत्र में कृषकों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक किया जाना है जिससे कि किसानों में कृषि कार्य के प्रति रुचि पैदा हो और उनमें खेती करने की नई तकनीक विकसित हो। ताकि योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती कर उत्पादन क्षमता बढ़ा सके।            

इस अभियान में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशु एवं चिकित्सा विभाग को शामिल किया गया है, इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी किसानों एवं आम-जन के बीच पहुंच कर संयुक्त कृषक एवं आम जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और सीधे तौर पर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने हेतु हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जावेगी।            

अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर से अनुभाग के सभी ग्राम पंचायतों से एक साथ की जाएगी और यह 157 गांवों में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा। जिसका नेतृत्व स्वयं अनुविभागीय अधिकारी श्री रामबाबू देवांगन द्वारा किया जाएगा। आयोजित शिविर के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच के अलावा ग्राम चौपाल लगाए जाएंगे। अभियान के क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के बजाग अनुभाग में भ्रमण के दौरान पाया गया है कि बजाग एवं करंजिया विकासखंड के समस्त ग्रामों में विशेष रूप से दूरस्थ वनग्रामों में राजस्व, कृषि, पंचायत, पशु चिकित्सा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में कृषकों एवं आमजनों में जानकारी का अभाव है। जानकारी के अभाव में यहां के ग्रामीण केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं जिसका मुख्य कारण विभागों के स्थानीय अमले द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंचना है।          

कलेक्टर के मार्गदर्शन में कृषकों तथा आमजनों तक योजना का लाभ पहुंचाने कृषक भाईचारा अभियान, एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत संयुक्त कृषक एवं आमजन संवाद शिविर का आयोजन किया जाना है। संबंधित विभाग के स्थानीय शासकीय सेवक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कृषकों एवं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देंगे तथा लोगों को जागरूक कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने में पटवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अभियान हेतु बजाग क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री भरत सिंह बट्टे तथा करंजिया के लिए नायब तहसीलदार एवं संबंधित राजस्व निरीक्षक सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements