गुलाब की खेती से महकी करण की ज़िंदगी
24 दिसंबर 2024, विदिशा: गुलाब की खेती से महकी करण की ज़िंदगी – विदिशा जिले के बासौदा विकासखंड के ग्राम रजोदा के कृषक श्री करण मैनी पुत्र श्री राजेश मैनी फूलों में गुलाब की डच रोज एवं ग्राफ्टेड सीक्रेट वैरायटी की खेती कर 4000 वर्ग मीटर (1 एकड़) में 30 से 32 हजार पौधों से लगभग साढ़े पांच लाख रूपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं।
किसान श्री करण मैनी ने बताया कि उनका परिवार पहले कृषि फसलें जैसे धान, सोयाबीन और गेहूं की खेती करता था , जिसमें लागत अधिक ओर मुनाफा कम होता था। इसके बाद उन्होंने उद्यानिकी विभाग की संरक्षित खेती योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में अनुदान राशि की सहायता से पॉलीहाउस का निर्माण कराया था। पॉलीहाउस से प्रतिदिन लगभग दो हजार से 2200 कट फ्लावर का उत्पादन होता है। जिससे प्रतिदिन की आय लगभग 10 से 12 हजार होती है।
कृषक श्री मैनी के खेत का गुलाब मप्र के अन्य शहरों महानगरों जैसे इंदौर, भोपाल के अलावा प्रदेश के बाहर दिल्ली, लखनऊ, अजमेर और अमृतसर तक जाता है। भोपाल में आयोजित होने वाली गुलाब प्रदर्शनी में कृषक को आठ बार प्रथम पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा कृषक के द्वारा अपने खेत में एवं अन्य जगहों में उद्यानिकी फसलों में अमरूद की खेती भी की जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: