राज्य कृषि समाचार (State News)

उप संचालक कृषि जबलपुर की अनूठी पहल

जिले के रिटेलरों के पास उपलब्ध यूरिया की सूची जारी की

24 अगस्त 2024, इंदौर: उप संचालक कृषि जबलपुर की अनूठी पहल – सरकारी कार्यालयों में प्रायः पारदर्शिता का अभाव देखने को मिलता है, लेकिन  उपसंचालक कृषि, जबलपुर ने किसानों के हित में एक नवाचार करते हुए  जिले  रिटेलरों के पास उपलब्ध यूरिया की सूची जारी करने की अनूठी पहल की है। उनके इस प्रयास से न केवल कालाबाज़ारी नियंत्रित होगी , बल्कि किसान भी अपनी सुविधा से कहीं से भी यूरिया खरीद सकेगा।

उल्लेखनीय है कि उपसंचालक कृषि जबलपुर द्वारा जिले  के रिटेलरों के पास उपलब्ध यूरिया की सूची जारी की है उसमें सम्पर्क हेतु दुकानदारों के फोन नंबर, विभिन्न किस्म के खाद और उनकी उपलब्ध मात्रा भी दी गई है ,ताकि किसानों को पूरी जानकारी हो।  कोई  शिकायत होने पर  किसान अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ( एसएडीओ ) / अनुविभागीय अधिकारी कृषि ( एसडीओ एग्रीकल्चर )  अथवा  उप संचालक कृषि को नि:संकोच शिकायत कर सकते हैं। वस्तुत: देखा जाय तो इस अनूठे नवाचार को राज्य के सभी उप संचालक कृषि को भी अपने जिलों में लागू करना चाहिए। इससे कालाबाज़ारी ,यूरिया का कृत्रिम संकट भी दूर होगा और किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध हो सकेगा।

इस संबंध में श्री एस के निगम, उप संचालक कृषि, जबलपुर ने कृषक जगत को बताया कि किसानों के हित में यह प्रयास किया है। करीब दो वर्ष पूर्व भी यूरिया संकट के दौरान यूरिया बिक्री के काउंटर बढ़ाकर किसानों को राहत दिलाने की कोशिश की थी। जबलपुर क्षेत्र में धान की फसल में इन दिनों टॉप ड्रेसिंग के लिए किसानों यूरिया की ज़रूरत है। उन्हें आसानी से समय पर यूरिया उपलब्ध हो जाए , इसलिए जिले के रिटेलरों के  पास उपलब्ध यूरिया की सूची जारी की है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements