राज्य कृषि समाचार (State News)

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले .जीएसटी में सुधार होने से किसानों को हर मोर्चे पर बहुत फायदा

11 सितम्बर 2025, भोपाल: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह बोले .जीएसटी में सुधार होने से किसानों को हर मोर्चे पर बहुत फायदा – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा है कि जीएसटी में कटौती होने का फायदा किसानों को भी हर मोर्चे पर मिलेगा वहीं अन्य लोगों को तो लाभ मिलना निश्चित ही है।

चौहान ने कहा कि जीएसटी में कटौती से किसानों को हर स्तर पर लाभ होगा. दूध, पनीर, घी, जैविक खाद, उर्वरक के कच्चे माल और प्रोसेस्ड फूड पर टैक्स घटाया गया है, जिससे डेरी, खेती और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा.  

दूध और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं

अब डेरी क्षेत्र में दूध और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. इससे आम लोगों को फायदा होगा और दूध की मांग भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी में कटौती से दूध खरीदकर डेरी उत्पाद बनाने वाले और सीधे दूध देने वाले किसान दोनों को लाभ मिलेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई तकनीकों पर भी टैक्स कम किया गया है. इससे ये तकनीक आम किसानों की पहुंच में आएंगी, जिससे पानी की बचत होगी और फसल उत्पादन बढ़ेगा. ऐसे में किसानों की कमाई भी बढ़ेगी.

देशी उत्पाद ज्यादा बिकेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मक्खन और घी पर जीएसटी कम कर दिया गया है. इससे देशी उत्पाद ज्यादा बिकेंगे. उन्होंने कहा कि दूध के पैकेट पर भी जीएसटी घटाई गई है, जिससे डेरी उद्योग को फायदा होगा. डेरी क्षेत्र बढ़ेगा तो किसान और पशुपालक भी आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
Advertisement

प्राकृतिक और जैविक खेती को फायदा

 कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 12 प्रकार के कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों (माइक्रो न्यूट्रिएंट्स) पर भी जीएसटी घटाई गई है. इससे प्राकृतिक और जैविक खेती को फायदा होगा, क्योंकि इन जैविक उत्पादों की कीमतें कम होंगी. इससे रासायनिक उर्वरकों से जैविक उर्वरकों की ओर किसानों का रुझान बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement