‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा पौधरोपण हुआ
30 अगस्त 2024, भोपाल: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा पौधरोपण हुआ – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपूरा प्रक्षेत्र में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में दिनांक 29 अगस्त 2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (#Plant4Mother) वैश्विक अभियान के तहत संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से महोगनी, अर्जुन, कदम, जामुन आदि के पौधे थे I इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का बहुत ही अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे अतिआवश्यक हैं। कृषि में, टिकाऊ खेती हासिल करने हेतु पौधे लगाना एक महत्वपूर्ण कदम है। पेड़ मृदा, जल की गुणवत्ता में सुधार और जैव विविधता को बढ़ाकर कृषि उत्पादकता में सुधार करने में सहायता करते हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ. कमल शर्मा, डॉ. उज्ज्वल कुमार, डॉ. ए. के. चौधरी, डॉ. अभय कुमार, डॉ. एन. भक्त, डॉ. संतोष कुमार, श्री विपुल राज, श्री रजत कुमार दास, डॉ. रचना दूबे, श्री पी. के. सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री ए. एस. महापात्रा, श्री संजय राजपूत, श्री साजीद मुस्ताक, श्री मनोज सिन्हा, श्री रश्मिकांत, श्री उमेश कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया | डॉ. पी. सी. चंद्रन एवं डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा इस कार्यक्रम का समन्वय किया गया I
संस्थान के अधीनस्थ केंद्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, राँची; कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ में भी इस अभियान तहत लगभग 400 से अधिक पोधे लगाए गए I विदित हो कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: