राज्य कृषि समाचार (State News)

जीएसएफसी द्वारा उत्पाद प्रदर्शन प्रतियोगिता

26 दिसम्बर 2020, भोपाल। जीएसएफसी द्वारा उत्पाद प्रदर्शन प्रतियोगिता अग्रणी उर्वरक निर्माता कंपनी जीएसएफसी द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई अभियान चलाये जाते हैं। इसी तारतम्य कंपनी द्वारा सरदार उत्पाद प्रदर्शन प्रतियोगिता 2020 को लागू किया गया. जिसमें प्रदेश भर से लगभग 60 रिटेलर बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के विषय में जागरूक करना व कम लागत में अधिक उत्पादन करने में सक्षम बनाना है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत रिटेलरस ने सरदार ब्रांड के विभिन्न उत्पादों जैसे पानी में घुलनशील खाद, भूमि सुधारक, सरदार अमीन के माध्यम से अपनी दुकान को सजाया तथा प्रतिदिन कम से कम 20 किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के विषय में जागरूक किया। यह प्रतियोगिता 1 से 30 नवंबर तक चली। इस बीच दीपावली त्यौहार अवसर पर विक्रेता बंधुओं ने अपनी दुकानों को विभिन्न साज-सज्जा के उत्पादों जैसे गुब्बारे, झालर व फ्लायर्स से भी सजाया। कंपनी ने सभी विक्रेता बंधुओं को अपनी ओर से एक डिस्पले रैक, साज सज्जा की सामग्री, सर्टिफिकेट और उपहार वितरित किए। कई रिटेलरों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार यह प्रतियोगिता बहुत लाभकारी रही जिससे किसानों में एक जागरूकता की लहर बनी और रिटेलर बंधुओं ने भी कई वर्षों से चली आ रही पुरानी कृषि तकनीक से ऊपर उठकर आधुनिक कृषि तकनीक को क्रियान्वयन करने में अपनी भूमिका निभाई। रिटेलर बंधुओं व किसानों ने कंपनी की ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने पर प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने की उम्मीद जताई।

महत्वपूर्ण खबर : मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरक दें

Advertisements