राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन जिले को मिली 8 पशु एम्बुलेंस की सौगात

17 मई 2023, उज्जैन: उज्जैन जिले को मिली 8 पशु एम्बुलेंस की सौगात – पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में पशुओं के इलाज के लिये एम्बुलेंस सेवा की सौगात मिली है। उज्जैन जिले को आठ पशु एम्बुलेंस प्रदान की गई है। इनमें महिदपुर विकास खण्ड के लिये दो, उज्जैन के लिये एक, बड़नगर के लिये एक, तराना के लिये एक, खाचरौद के लिये एक और जिला स्तर पर एक एम्बुलेंस प्रदाय की गई है। उक्त एम्बुलेंस शासन स्तर से प्रदाय की गई है। ये पूरी तरह सर्वसुविधायुक्त होंगी, जिनमें डॉक्टर और पैरावेट उपलब्ध रहेंगे, जो भोपाल में बने कंट्रोल रूम से पाइंट मिलने पर तत्काल पशुओं के इलाज के लिये पहुंचेंगे। पशुओं के साथ दुर्घटना एवं उनके बीमार होने पर टोलफ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर आकस्मिक सेवा ली जा सकेगी। जिले में इस सेवा के प्रारम्भ होने से सही समय पर पशुओं को उपचार मिल सकेगा।

श्री परमार ने जानकारी दी कि एम्बुलेंस की सेवा पूरी तरह से भोपाल स्तर से संचालित की जायेगी। पशुओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर पशु मालिक उक्त नम्बर पर कॉल करेंगे। पाइंट मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंचेगी। इसके लिये पशु मालिक को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement