उज्जैन कमिश्नर ने की ‘बंबू मैन’ के नवाचारी प्रयासों की प्रशंसा
22 जनवरी 2026, नीमच: उज्जैन कमिश्नर ने की ‘बंबू मैन’ के नवाचारी प्रयासों की प्रशंसा – उज्जैन कमिश्नर श्री आशीष सिंह भ्रमण के दौरान भाटखेड़ी में ‘बंबू मैन ‘ के नाम से प्रसिद्ध प्रगतिशील कृषक श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा के बैंबू फार्म पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में लगाए गए विश्वकर्मा बैंबू फार्म एंड बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री विश्वकर्मा ने कमिश्नर को बंबू फार्म एंड बायोडायवर्सिटी पार्क व जैविक खेती की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने बांस से निर्मित बायोडिग्रेडेबल एवं इको फ्रेंडली बंबू टूथब्रश उपहार में दिया। श्री विश्वकर्मा ने जिला मुख्यालय पर हर शनिवार को प्रशासन द्वारा जैविक किसानों के लिए जो जैविक हाट बाजार लगाया जा रहा है, उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संभागायुक्त श्री सिंह ने श्री विश्वकर्मा द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की।
इस अवसर पर साथ में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतर सिंह कन्नौजे, उपसंचालक पशुपालन श्री राजेश पाटीदार, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सीपी पचौरी भी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


