कलौंजी के बारे में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न
07 अप्रैल 2025, अशोकनगर: कलौंजी के बारे में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न – राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्यप्रदेश शासन देवारण्य योजना अन्तर्गत एक जिला एक औषधीय उत्पाद योजना के संबंध में आयुष विभाग द्वारा दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में आयुष विभाग, कृषि विभाग, गैर सरकारी संस्था के सदस्यों /विषय विशेषज्ञों द्वारा जिला स्तर पर एक जिला एक औषधि उत्पाद अंतर्गत चयनित औषधि कलौंजी के बारे में उसकी कृषि संग्रहण,भण्डारण, विपणन विक्रय ,लाभ आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।इसमें डॉ. बी.एस. गुप्ता कृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर, डॉ. सी.पी. पचौरी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच (वर्चुअल),डॉ. कैलाश मीना वैज्ञानिक(वर्चुअल)एवं विभागाध्यक्ष औषधि एवं सगंध विभाग (वर्चुअल), श्री महेश शर्मा रिटा. रेंजर वन विभाग, डॉ. वैजनाथ, डॉ. के.के यादव, श्री इन्दर सिंह मिर्धा द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया औषधीय फसल कलौंजी की उन्नत खेती एवं उत्पाद के संग्रहण व लाभ की जानकारी दी गई। सुश्री भारती परिहार द्वारा विभाग की योजनाओं तथा मिलने वाले लाभ के सम्बन्ध में बताया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार द्वारा एक जिला एक औषधि उत्पाद के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कलौंजी जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि व मसाला पौध की कृषि हेतु उसको प्रेरित करना है। जिले में एक औषधीय उत्पाद की पैदावार बढ़ाना है। डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि आगे ब्लॉक स्तर पर कृषकों, स्व सहायता समूह, वन समिति सदस्यों, आदि का भी प्रशिक्षण प्रशिक्षण ले रहे मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण अन्य विभागों के सहयोग से आगामी समय कराया जावेगा। औषधीय गुण, उपयोग, महत्व आदि के बारे में भी जानकारी बताई गई। आभार प्रदर्शन डॉ. विनोद कुमार द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: