राज्य कृषि समाचार (State News)

केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र का दो दिवसीय आई.पी.एम. प्रशिक्षण संपन्न

02 मार्च 2023, देपालपुर: केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र का दो दिवसीय आई.पी.एम. प्रशिक्षण संपन्न – केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र  जिला इंदौर द्वारा दो दिवसीय आई.पी.एम. प्रशिक्षण गत दिनों देपालपुर तहसील के ग्राम पंचायत सगडौद में आयोजित किया गया । इस  कार्यकम में  डॉ. श्री के. रवि, (अपर निदेशक) ,डॉ. श्री एस.ए. जयप्रकाश, ( पौध संरक्षण अधिकारी),श्री जयराम एच.बोकडे (व. स.अ.),श्री अवनेंद्र यादव (स. व. स. अ.) श्री संजय दीक्षित ,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ,देपालपुर श्री जितेंद्र चारेल,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मोहनसिंह अलावा आदि उपस्थित थे ।

कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को जानकारी दी गई  कि फसलों में  सीधे दवाई स्प्रे ना करते हुए भौतिक क्रियाओं द्वारा खेतों की साफ सफाई करें । सस्य क्रियाओं व यांत्रिक क्रियाओं द्वारा कीट नियंत्रण  करें । जीवों  को बायोलॉजिकल रूप से कंट्रोल करें। रासायनिक दवाओं का प्रयोग अधिक आवश्यकता होने पर ही करें ,अन्यथा ना करें।इससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं  होगा। यह कार्य आर्थिक रूप से लाभकारी,फसल लागत कम एवं पारिस्थितिकीय संतुलन कर अनुरक्षण करता है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच वासुदेव  मकवाना, सरपंच राम सिंह , उपसरपंच श्री विनोद मकवाना ,श्री लाखन पटेल, श्री जीवन सेठ, श्री सोनू मकवाना और ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन  श्री गोकुल चौहान ने किया एवं आभार श्री मिथुन मकवाना ने माना।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (28 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement